शहर के मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया के क्वारेंटाइन सेंटर में रविवार को मदरसा की ओर से इफ्तार कराया गया। इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे 135 आवासितों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए इफ्तार कराया गया। मदरसा के अध्यक्ष मो. अरमान अली ने बताया कि रमजान के पवित्र महीना का आखिरी रोजा था। अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को अगले वर्ष का इंतजार रहेगा। इफ्तार कराना इस्लाम धर्म के मुताबिक बहुत सवाब का काम है। मदरसा रहमानिया प्रत्येक वर्ष दावते इफ्तार का आयोजन करती थी। लॉकडाउन के कारण इस वर्ष इफ्तार का आयोजन नहीं हो पाया था। इसलिए प्रवासी भाइयों को इफ्तार कराया गया। मौके पर मदरसा के सचिव मो. जफर कमाल अल्वी, शिक्षक मो. मजहर अली राजा, मौलाना मो. कलीमुल्लाह, मौलाना असफाक व मौलाना खुर्शीद आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3eh64ig
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment