Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 24, 2020

साहवान हाता में दवा व्यवसायी के घर दिनदहाड़े ग्रिल काटकर 7 कैरेट हीरे की अंगूठी सहित लाखों के जेवरात की चोरी, एक स्टाफ हिरासत में

साहवान हाता में शनिवार को एक दवा व्यवसायी के घर में दिनदहाड़े ग्रिल काट कर 7 कैरेट हीरे की अंगूठी, 10 हजार रुपए नकद एवं 20 लाख रुपए से अधिक के सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। गृहस्वामी हर्षवर्द्धन ने केहाट थाना में आवेदन देकर घर में हुई चोरी की घटना का मामला दर्ज कराया है।

गृहस्वामी हर्षवर्द्धन ने पुलिस को बताया कि 12 मई 2020 को इनके पिता सुभाष चंद्र सिंह का अचानक निधन हो गया। उनके निधन के बाद वे लोग अपने पैतृक घर खगड़िया जिले के राजधाम गए थे। पूर्णिया स्थित घर की जिम्मेदारी मेडिकल दुकान के दो स्टाफ को दी गई थी।

उसने बताया कि दोनों स्टाफ घर से सुबह आठ बजे जाते थे और 8 बजे रात को सोने के लिए आते थे। गृहस्वामी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे उसका दोनों स्टाफ लाइन बाजार स्थित मेडिकल की दुकान चला गया। जब वह रात के आठ घर में सोने के लिए पहुंचा तो घर में चोरी की जानकारी मिली।

सात कैरेट हीरे की अंगूठी पुश्तैनी थी

मौके पर उपस्थित कुंदन सिंह ने बताया कि 7 कैरेट हीरे की अंगूठी जो हमलोगों की पुश्तैनी थी। उसकी कीमत लगभग 70 लाख से 80 लाख रुपए होगी। इस प्रकार हमारे घर में चोरी का आंकड़ा लगभग एक करोड़ रुपए का है। सूचना मिलते ही सदर सर्किल के इंस्पेक्टर रामविलास सिंह घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की।

उन्होंने घर की सुरक्षा में रखे गए दोनों मेडिकल स्टॉफ से गहन पूछताछ की। पूछे जाने पर केहाट थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। एक मेडिकल स्टाफ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

चोरों ने स्टोर रूम में रखे मूसल और‌‌ दबिया से आलमारी तोड़ी

गृहस्वामी ने बताया कि उसके स्टाफ ने लगभग साढ़े आठ बजे घर में चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही वे लोग खगड़िया से पूर्णिया के लिए चल पड़े। लगभग 12 बजे रात को वे लाेग पूर्णिया पहुंचे।

उसने देखा कि उसके दो कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखी चार लोहे की आलमारी भी तोड़ दी और इसमें रखे नकदी 10 हजार रुपए, 7 कैरेट हीरे की पुश्तैनी अंगूठी, सोने के लगभग 400 ग्राम एवं चांदी के लगभग 3 किलो जेवरातों की चोरी कर ली गई है।

चोरों ने सोने का हार झुमका सहित 60 ग्राम, सोने का लंबा हार 55 ग्राम, सोने का मटर माला 30 ग्राम, लॉकेट माला सोने का 60 ग्राम, सोने की 9 पीस अंगूठी, चांदी का पाजेब 1 किलो, 7 पीस चांदी की पायल 350 ग्राम, चांदी की चार ईंट 850 ग्राम, 60 पीस चांदी के सिक्का वजन 600 ग्राम आदि की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि चोर पीछे के दरवाजे में लगे ग्रिल का ताला तोड़कर खिड़की के सहारे घर में आए और चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। चोरों ने स्टोर रुम में रखे लोहे का मूसल एवं दबिया भी लाकर लोहे की आलमारी तोड़ने का काम किया। उसने बताया कि चोरों ने उसके दो मंजिला मकान को छुआ तक नहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jewelry stolen, including 7-carat diamond ring, broken grill in broad daylight at the house of a drug dealer in Sahwan Hata, one staff in custody

https://ift.tt/2WZGGrj
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot