Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 10, 2020

2 दारोगा समेत 7 पुलिस कर्मी जख्मी जान बचाने के लिए खेत में छुपना पड़ा

विभूतिपुर थाने के केराय रुपौली खुर्द गांव में शनिवार रात 10:30 बजे कोलकाता के आसनसोल से आए प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारेंटाइन के लिए एंबुलेंस से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मजदूरों को गांव से दूर रखा जाए। मजदूरों के कारण गांव में कोरोना फैलने का खतरा है। ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोग भड़क उठे व थाने के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमले में दो दारोगा समेत सात पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। बाद में पहुंचे एसडीओ अमन कुमार सुमन व डीएसपी एस अख्तर ने लोगों को समझा कर शांत कराया। मजूदरों को तत्काल गांव से दूर रखा गया था। उधर, पुलिस, स्वास्थ्य विभाव व प्रवासी मजदूरों पर हमला मामले में 25 नामजद समेत 250 लोगों को एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
सरसी के स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर रखा गया : ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए आसनसोल से आए मजूदरों को सरसी हाई स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है। बताया गया है कि सभी मजदूर आसनसोल में राजमिस्त्री का काम करते थे।

पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से किया वार

थानाध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि स्वास्थ्य टीम के विरोध की सूचना पर पुलिस टीम को गांव भेजा गया। वहां लोगों ने पुलिस टीम पर भी लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। पुलिस कर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के खेतों में छिप गई। हमले में दारोगा रामेश्वर राम, योगेद्र प्रसाद सिंह के अलावा भूपेंद्र यादव, विश्वास राम, सुधीर चौधरी, राम शंकर पासवान, जिम्मेदार सिंह आदि जख्मी हो गए। उधर, घायल पुलिस कर्मी को पीएचसी में उपचार के बाद सदर अस्पताल में रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल हवलदार को बेगूसराय के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हमलावरों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी
टीम पर हमला में 25 नामजद समेत 250 अज्ञात पर प्राथमिकी की गई है। लोगों को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। हमलावरों की गिरफ्तारी होगी।
-विकास बर्मन, एसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शनिवार की रात केराय रुपौली खुर्द के लोगों ने लाठी-डंडे से विभूतिपुर थाने में तैनात जवान जमादार सिंह का सिर फोड़ दिया। वे अस्पताल में भर्ती हुए।
होम क्वारेंटाइन करने के विरोध में ग्रामीणों ने विभूतिपुर थाने की जीप पर पत्थर व लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई।

https://ift.tt/2zpAYFV
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot