प्रखंड अंतर्गत शिवपुरी पंचायत के वार्ड 8 में शनिवार को गुलाई मुखिया के एक भैंस की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार गुलाई मुखिया रोजाना की तरह सुबह करीब 10:30 बजे भैंस लेकर अपने घर के पिछवाड़े में चराने गया था। जहां बिजली खंभा पर लगा 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार नीचे लटका हुआ था। जिसके संपर्क में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना स्थल पर मौजूद उमेश मुखिया, गुलाब मुखिया, बिहारी मुखिया, शंकर मुखिया, गणेश मुखिया, ललन मुखिया, धरम मुखिया, मिथुन मुखिया, अनार देवी, पछिया देवी, सुनर देवी, खेंखी देवी ने बताया कि 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार जमीन के काफी करीब लटका था। जब से खंभा लगाया गया, तब से बिजली का तार जमीन के करीब लटका है। करीब 15 दिन पहले यही जगह पर एक बारह वर्षीय बच्ची बिजली के चपेट में आ गई थी। जो बाल-बाल बची थी। लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बद भी सुधार नही किया गया। जिसके चलते शनिवार को एक भैंस की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3drmXpZ
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment