Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

38 गांव के 55681 घरों में कालाबाजार से बचाव के लिए दवा का हुआ छिड़काव, काम अब भी जारी

एक ओर जहां कोरोना व एईएस की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में छिड़काव का कार्य जारी है। अब तक जिले में 63 दलों ने 38 गांव के 55681 घरों में कालाजार से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया है। इस छिड़काव कार्य से 296391 को लाभ पहुंचाया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला वीबीडी नियत्रंण पदाधिकारी डॉ. आरके यादव ने बताया कि यह छिड़काव कार्य मार्च माह में शुरू होने वाला था। लेकिन, लॉकडाउन होने की वजह से विगत 24 अप्रैल से काम शुरू किया गया है। अब तक 40 प्रतिशत छिड़काव कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही कालाजार के लक्षणों के आधार पर रोगियों की खोज की जा रही है। कालाजार के इस छिड़काव कार्य से जिले के 1144602 लोग लाभान्वित होंगे। ज्ञात हो कि कालाजार के छिड़काव कार्य की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह की जा रही है।
इस दौरान दलों के कर्मचारियों को सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। बताया कि बुधवार को डुमरा, रीगा, बोखड़ा, पुपरी सहित कई प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में छिड़काव किया गया। श्री यादव ने बताया कि 63 दलों को कालाजार के छिड़काव कार्य के दौरान कोरोना एवं एईएस के संदिग्ध मरीजों की खोज करने के लिये दिशा-निर्देश दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर पर दवा का छिड़काव करते छिड़काव दल के सदस्य।

https://ift.tt/3fM0bLC
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot