Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

11 स्कूलाें के एचएम ने मेधासाॅफ्ट पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की नहीं की डेटा इंट्री

लाभुक योजना के तहत स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा बच्चों की उपस्थिति विवरणी नहीं भेजे जाने को लेकर जिले के 11 स्कूल के बच्चों को लाभुक याेजना से वंचित किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह नोडल पदाधिकारी ने डीईअो व डीपीओ को दोषी पाए गए प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का निदेश दिया है। वरीय पदाधिकारी के निदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ रामचंद्र मंडल ने उक्त प्रधानाध्यापकों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में एनआइसी द्वारा विकसित मेधासाॅफ्ट पोर्टल पर स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की डाटा इंट्री करनी थी जिससे उन्हें विभिन्न लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ मिलता।
इन स्कूल के छात्रों को नहीं मिला कोई लाभ
मवि महुआइन पाठक टोल, मवि भौरवगढ़, जेबी हाई स्कूल मेजरगंज, मवि अंदौली हिंदी, मवि बेतहा उर्दू, मवि सौरभर, मवि कठौर गोट, मवि बेनीपुर, प्रावि मदनपुर पश्चिम व प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल के छात्र व छात्राओं को योजना का लाभ नहीं मिला है।
24 घंटे में एचएम से मांगा गया है जवाब
कोताही बरतने वाले 11 स्कूल के प्रधानाध्यापकों को 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है। निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब नहीं दिया जाता है अथवा असंतोषजनक जवाब पाया जाता है, तो इन शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की प्रकिया शुर की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/2yKHxmH
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot