Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 13, 2020

अखलासपुर में तीन साल के बच्चे को कोरोना, 739 लोगों की जांच में 33 कोरोना पॉजिटिव सामने आए

पिछले 8 दिनों से राहत के बाद बुधवार को फिर एक 3 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बच्चा भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव का निवासी है। इसके पहले अंतिम 5 मई को एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मंगलवार को भभुआ के भूपेश गुप्त कालेज से 25 लोगो के कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेजी गई थी। इन्ही में से एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इस तरह अब तक जिले में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 33 हो गई जिनमें 27 स्वास्थ्य भी हो चुके है।
मंगलवार को भेजी गई सेंपल में शेष बचे 5 कोरोना पोसिटिव मरीजो के भी सेंपल भेजे गए थे। बुधवार को मोहनिया में बनाए गए सेंटर से 35 लोगो की सैम्पल भेजी गई। विभागीय व गैर विभागीय संपर्क में आए84 लोग आए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी 739 लोगों की जांच में 33 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें से 27 अब ठीक हो चुके हैं जबकि 61 लोगों की सैंपल के रिपोर्ट अभी आने बाकी हैं। 22 अप्रैल से वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के फैलाव के बाद की दस्तक हुई। इस दौरान जिले में एक साथ 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 23 अप्रैल को भी 5 नए मरीज सामने आए। इस तरह इनकी संख्या 32 तक पहुंच गई।
अब एक और नए मरीज के साथ जिले में कोरोना मरीजो की संख्या हो गई 33
जिले में अब एक नए मरीजों के साथ कोरोना मरीजो की संख्या 33 हो गई है। अब तक जिले में कोरोना जांच कराए गए लोगों के आंकड़े पर नज़र डालें तो यहां विदेश यात्री समेत दो अन्य समेत 16 लोग आए। जबकि निजामुद्दीन इलाके के कांटेक्ट में 13लोग आए। इधर, 3लोग नालंदा मशवरी से जुड़े जबकि फसल काटने के लिए दूसरे राज्यों से 118हार्वेस्टर चालक आए। उधर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में 416लोग आए जबकि विभागीय व गैर विभागीय संपर्क में आए 84 लोगों की जांच हुई। इस तरह से कुल 650 लोगों की जांच में 32 कोरोना पॉज़िटिव में से 27 अब तक ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three-year-old child corona in Akhalaspur, 33 corona positives revealed in 739 investigations

https://ift.tt/3fW5HeG
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot