राजद ने काको प्रखंड के महमदपुर गांव में पुलिस द्वारा महिलाओं व अन्य ग्रामीणों की पिटाई पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ. शशि रंजन ने बताया कि घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल का शिष्टमंडल महमदपुर गांव के पीड़ित परिवारों से जाकर मुलाकात कर घटना के बारे में पूरी जानकारियां जुटाई। मौके पर पीड़ित ग्रामीणों से मिलने गए स्थानीय विधायक सुदय यादव ने कहा कि महमदपुर में पुलिस ने अपनी निरंकुशता व बर्बरता का परिचय दिया है। यह लोकतंत्र में आम आदमी के अधिकार पर पुलिस का सीधा हमला है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे गरीब लोगों पर इस तरह की बर्बरता को वे चुपचाप वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने घटना की सरकार से न्यायिक जांच की मांग करते हुए एसपी से खुद पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय विधायक श्री यादव ने कहा कि अगर पुलिस स्वयं कानून को हाथ में लेकर अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करने लगेगी तो फिर स्थितियां बेहद अराजक हो सकती हैं। उनके साथ युवा राजद के अध्यक्ष नागेन्द्र मेहता भी साथ थे। पार्टी के अन्य नेताओं ने भी कहा कि वहां पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ भी बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है। घरों के दरवाजे तोड़े गए हैं।
मौके पर खड़े ग्रामीण के टेंपो का शीशा तोड़ा गया है। पार्टी ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बाद में महिलाओं को लेकर के पुलिस अधीक्षक से शिष्ट मंडल के सभी सदस्यों ने मिलवाया एवं उचित कार्यवाही की मांग की। मौके पर गए नेताओं में विधायक सूबेदार दास, जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रवक्ता डाॅ. शशि रंजन उर्फ पप्पू यादव, उपाध्यक्ष धर्मपाल यादव, नगर अध्यक्ष बैकुंठ यादव, जिला परिषद सदस्य रामबाबू पासवान, राजद नेता छात्रधारी यादव, प्रमुख उमेश यादव व उप प्रमुख रवि कुमार सहित कई अन्य नेताओं का नाम भी शामिल है। गांव का दौरा कर लौटने के बाद पार्टी ने घटना पर तीव्र निंदा व्यक्त की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fO0XYg
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment