क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों द्वारा की जा रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर कुमार गौरव और डीएसपी डॉ. कुमार धीर वीरेंद्र ने संयुक्त रूप से बुधवार को क्वारेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया। मुख्यालय डुमरा स्थित एमपी हाईस्कूल और कमला बालिका उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्हाेंने कई निर्देश दिए। सेंटर इंचार्ज व उपस्थित कर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी कैंप के बाहर नहीं दिखाई देने चाहिए। इसके लिए उन्होंने हर हाल में नियमित रूप से सुबह और शाम को हाजिरी बनाने का निर्देश दिया। हाजिरी के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति अनुपस्थित पाया जाता है या फरार होता है तो इसकी जवाबदेही इंचार्ज व वहां उपस्थित सुरक्षा गार्ड की होगी और उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ सदर ने प्रवासियों से बातचीत करते हुए फीडबैक भी लिया। प्रवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें समय पर भाेजन नहीं मिलता है। इस पर उन्होंने कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इन्हें असुविधा नहीं होनी चाहिए। कहा कि गुणवत्तापूर्ण भोजन समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। क्वारेंटाइन सेंटर के आसपास व कमरों की नियमित सफाई होनी चाहिए। वहीं प्रवासियों को कहा कि वह किसी भी स्थिति में क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर दिखाई नहीं देंगे।
सेंटर की सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
मुख्यालय डुमरा स्थित सीतामढ़ी उच्च विद्यालय और कमला बालिका उच्च विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर सीसीटीवी लगाया गया है। सीसीटीवी के माध्यम से सेंटर की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। खासकर बाहर से आए प्रवासियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी के फुटेज का प्रतिदिन का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही इसमें जो व्यक्ति कोताही बरतते हुए पाए जाएंगे और जाे प्रवासी क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2AouMOV
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment