Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 12, 2020

मढ़ौरा में 445 प्रवासी कामगारों के लिए चार क्वारेंटाइन सेंटर पर आवासीय प्रबंध किया गया

प्रखंड में मंगलवार को 41 नये प्रवासी कामगार मढ़ौरा पहुंचे। सभी को रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा. कुमार गौरव के द्वारा प्रारंभिक जांच और स्क्रीनिंग के बाद उनको क्वारेंटाइन कराया गया है। प्रवासी कामगारों की सख्या प्रतिदिन आने से प्रशासन उनकी व्यवस्था में जुटी है इस हेतु अन्य भवनों को चिन्ह्ति कर वहा भी तैयारी शुरु कर दी गयी है‌।

नोडल पदाधिकारी डीसीएलार सुनिल कुमार रंजन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेंटर पर 200, सरकारी आईटीआई पर 100, खेदन प्रसाद उच्च विद्यालय पर 100 के साथ पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज पर 45 प्रवासी कामगारों को रखा गया है। शुरू के तीन केन्द्र फुल होने पर चौथा सेंटरपंण्डित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज कॉलेज को मंगलवार से शुरु किया गया है। इसके साथ पांचवे केन्द्र उच्च विद्यालय मढ़ौरा पर भी तैयारी शुरु कर दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Housing arrangements were made for 445 migrant workers at four quarantine centers in Madhaura

https://ift.tt/3fDit1v
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot