बांका में मंगलवार को एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला। दो दिनों में तीन नए मरीज मिले हैं। पॉजिटिव निकला युवक दिल्ली से 30 अप्रैल को अपने ग्रामीण कैंसर मरीज के साथ एंबुलेंस से बांका आया था। पदाधिकारी ने एंबुलेंस पर सवार चार लोगों को सदर अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद लकड़ीकोला के क्वारेंटाइन सेंटर में एक मई को क्वारेंटाइन कराया था।
10 मई को चारों का सैंपल जांच में भेजा गया। तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बांका डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि विदायडीह गांव निवासी एक कैंसर मरीज इलाज कराने दिल्ली गए थे। वह निजी एंबुलेंस से अपने घर आ रहे थे। उसी एंबुलेंस पर 4 लोग सवार थे। इनके बांका पहुंचने पर सदर अस्पताल में चारों की स्क्रीनिंग के बाद लकड़ीकोला के इंजीनियरिंग कॉलेज के क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया। डीएम ने बताया कि प्रवासियों में खांसी, सर्दी, बुखार समेत अन्य लक्षण नहीं मिलेंगे तो उनको 10 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में रखने के बाद उनकी जांच के लिए सैंपल भेजा जाएगा, ताकि उनमें अगर कोरोना के लक्षण डवलप होते हैं, तो जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी।
क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए 80 जगहों को किया गया चिह्नित
डीएम ने बताया कि प्रवासियों के रहने के लिए 80 जगहों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है। वर्तमान में 57 क्वारेंटाइन सेंटर हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों से मिलने उनके परिजन क्वारेंटाइन सेंटर में घुसने का प्रयास करेंगे तो प्राथमिकी दर्ज कर की जाएगी। वहीं, हॉट स्पॉट मुंबई दिल्ली से आने वाले लोगों को एक जगह रखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का फैलाव ज्यादा नहीं हो। एक साथ आए लोग एक ग्रुप में रहेंगे। डीएम ने लोगों से अपील की कि कहीं से भी कोई आ रहा है तो उसकी जानकारी प्रशासनिक पदाधिकारी को दें। वैसे लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजें। अगर, मोहल्ला और परिवार में संक्रमण फैला तो इसे रोकना मुश्किल हो जाएगा।
क्वारेंटाइन सेंटर से जाते समय प्रवासियों को किराया और प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी
डीएम ने बताया कि जिले के 474 श्रमिक कल ट्रेन से भागलपुर आएंगे। इधर, बांका के विभिन्न 57 क्वारेंटाइन सेंटरों में 7500 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। क्वारेंटाइन सेंटर से विदा लेते वक्त लोगों को भाड़ा के अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 500 रुपए देने का निर्णय लिया गया है। जो लोग क्वारेंटाइन सेंटर में अनुशासनहीनता बरतेंगे, वैसे लोगों को इस प्रोत्साहन राशि से वंचित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में डीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को अनुशासन के साथ रहने की अपील की है। डीएम ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए प्रतिदिन सब्जी मंडी समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकाें से चार-पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। मंगलवार को भी बांका की सब्जी मंडी से पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dCP2L2
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment