Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, May 12, 2020

भाजपा नेता ने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंच प्रवासी कामगारों के लिये सौंपा मास्क

स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर भाजपा नेता मनोज सिंह ने प्रखण्ड मुख्यालय के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभारी सीओ ओमप्रकाश से क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का हाल जाना तथा उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली ।मंगलवार को 40 नये प्रवासियों के आने के साथ ही मढ़ौरा के क्वारेंटाइन सेंटर प्रवासी कामगारों की संख्या 450 होने की जानकारी दी गयी है । सभी को समान्य व स्वस्थ बताया गया है और किसी भी चीज की दिक्कत नहीं है।

इस दौरान मनोज सिंह ने सीओ आवासित लोगों के लिये 400 मास्क उपलब्ध कराया । कहा कि मास्क की आवश्यकता पर आगे भी उपलब्ध कराया जायेगा। मनोज सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी बनि कोरोना और लम्बे लॉक डाउन से प्रवासी कामगारों की दिक्कत बढ़ी है । यह मुश्किल समय है और सभी को मिलजुल कर ही इस बिमारी पर पार पाना है।

उन्होंने क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से सभी प्रवासियों का शारीरिक दूरी का पालन कराने, प्रात:कल योगाभ्यास तथा उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता शंभु सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद मिठू, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह, राकेश उजाला, मिथिलेश सिंह, इत्यादि लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BJP leader handed over masks for migrant workers reaching quarantine center

https://ift.tt/35Rukoa
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot