Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 9, 2020

जविप्र विक्रेता से 50 हजार रंगदारी मांगने के आराेप में तीन गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत थरिया में जन वितरण प्रणाली के विक्रेता भूपेंद्र कुमार से रंगदारी मांगे जाने के आरोप में निर्मली थाना पुलिस ने शनिवार को तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति निर्मली थाना क्षेत्र के बेला सिंगार मोती पंचायत के वार्ड-05 निवासी मो. आजाद, किशनपुर थाना क्षेत्र के मो. नदीम व सुपौल सदर थाना क्षेत्र निवासी मो. अकबर बताया जा रहा है। मामले को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा निर्मली थाना में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की सुबह में वह अपने दरवाजे पर बैठा था। उसी वक्त बाइक पर सवार होकर तीन लोग उनके दरवाजे पर आए। जिस घर में जन वितरण प्रणाली की दुकान चल रही थी। इस दाैरान अपने आप को मीडियाकर्मी बताते हुए सभी तीन युवक दुकान में घुस गए और उनसे स्टॉक रजिस्टर एवं जन वितरण की यूनिट पंजी दिखाने को कहा। तीनों अपने डायरी पर पंजी से कुछ नोट करते हुए डीलर को हस्ताक्षर करने के लिए कहा।
तीनों युवक में से एक ने दुकान की वीडियोग्राफी भी की
इतना ही नहीं, उसी तीनों युवक में से एक युवक के द्वारा जन वितरण प्रणाली की दुकान की वीडियोग्राफी भी की गई। मना करने पर तीनाें युवक उग्र होते हुए गाली-गलौज करने लगे और धमकी देते हुए रंगदारी के रूप में 50 हजार रुपए देने को कहा। इससे पूर्व भी ये लोग उनके दुकान का चोरी-छिपे वीडियो बनाकर मेरे व्हाट्सएप पर भेज कर मुझसे 10 हजार की मांग किया कर रहे थे। लेकिन उनके द्वारा यह कहा गया कि कोई गलत काम नहीं कर रहा हूं। इसलिए आप लोगों को रुपया नहीं दूंगा। आपको जो करना है कीजिए। इस बात पर ये लोग धमकी भी दिए थे। शनिवार को घटी घटना को गांव के कई ग्रामीणों ने भी देखा। वहीं, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि डीलर के द्वारा थाना प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। तीनाें आराेपियाें काे जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3drmXpZ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot