Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 14, 2020

मधुविहार थाने में कोरोना से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम

पूर्वी दिल्ली का मधु विहार थाना मॉडल पुलिस स्टेशन के तौर पर उभर कर सामने आया है, जहां सेनिटाइजेशन और संक्रमण से बचाव के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं, जो आने वाले समय में सभी पुलिस स्टेशनों में नजर आने वाले हैं। मॉडल थाने के तौर पर बने मधु विहार थाने में पुलिस के संतरी मशीन गन के साथ थर्मल स्कैनिंग मशीन और सेनिटाइजर के साथ तैनात है। थाने में प्रवेश करते ही पानी की टंकी पर लिक्विड शॉप के साथ हाथ धोने का इंतजाम है। वहीं शूज क्लीनिंग के लिए केमिकल लिक्विड भी रखा है।

इसके साथ ही ड्यूटी रूम के पास ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगी है। सेनिटाइज होने के बाद ही हर शख्स या पुलिसकर्मी थाने के अंदर प्रवेश करता है। ड्यूटी ऑफिसर कक्ष में दिनभर बाहरी लोग,शिकायतकर्ता और केस से जुड़े अन्य लोगों का आना जाना रहता है, वहीं संक्रमण की सबसे ज्यादा आशंका होने को ध्यान में रखते हुए पूरे ड्यूटी ऑफिसर रिसेप्शन को पॉलीप्रॉपीलीन शीट से कवर किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3cy4fx1
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot