Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 9, 2020

पेड़ काटने के क्रम में बिजली करंट से एक व्यक्ति की मौत

दावथ प्रखंड क्षेत्र के सेमरी गांव मे बिजली करंट की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। सेमरी निवासी मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे सेमरी निवासी जगदेव शाह का 46 वर्षिय बेटा शिवमुरत साह सहजन के पेड़ पर चढ़कर सहजन का डाल काट रहे था। तभी पेड़ के ऊपर से गुजर रहा करंट प्रवाहित ग्यारह हजार वोल्ट तार के डाल सट गए। इसी क्रम मे पुरे पेड़ मे करंट प्रवाहित हो गया व करंट की चपेट मे आने से शिवमुरत साह की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को सीएचसी ले आई।

थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने एसडीओ व जिलाधिकारी से बात कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है। मौत पर दुख जताने वालों मे भाजपा नेता हरषु प्रसाद गुप्ता,उदय प्रसाद ,ओमप्रकाश गुप्ता आदि शामिल हैं। मृतक को दो बेटी व एक बेटा है।

वैन पलटने से ड्राइवर की जान गई

अकाेढ़ीगाेला मेंस्थानीय बक्सर सोन नहर के तटीय सड़क पर खपड़ा गांव के समीप शनिवार को अनियंत्रित पिकअप वैन नहर में पलट गई। जिसमें चालक की दबकर मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है। चालक अगरेर गांव का 35 वर्षीय युवक विकास कुमार बताया जाता है। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि चालक पिकअप वैन लेकर नोखा के तरफ से आ रहा था। जो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई और चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों को सूचना दे दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
One person died of electric current in order to cut trees

https://ift.tt/3dt0Ak3
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot