Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

गैस्ट्रो मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी और एमडीआर टीबी वार्ड सेनेटाइज, सभी विभागों की सेवा बहाल

आईजीआईएमएस में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर तीन विभागों के वार्ड को सेनेटाइज करने के लिए बंद किया गया था। इनमें गैस्ट्रो मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी और एमडीआर टीबी वार्ड शामिल थे। इन विभागों के डॉक्टराें और कर्मचारियों को क्वारेंटाइन भी किया गया था। सबकी दोबारा रिपोर्ट निगेटिव अाई है। जिन डॉक्टरों को कोरोना का हल्का संक्रमण लगा था, उनकी दोबारा रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। इसलिए अब उन सभी विभागों की सेवा बहाल हाे गई है।
उधर एक्सटेंडेड इमरजेंसी ओपीडी में सोमवार को 219 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बता दें कि तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजाें के चलते करीब आठ विभागाें के 20 डॉक्टराें समेत 60 स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया था। इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अभी गाइनी की चार डॉक्टर समेत 13 स्टाफ क्वारेंटाइन हैं। चार डॉक्टर होम क्वारेंटाइन हैं तो नौ स्टाफ को अस्पताल में क्वारेंटाइन किया गया है। सर्जरी विभाग की नर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इन सभी क्वारेंटाइन किया गया। नर्स आइसोलेशन में भर्ती होकर लेबर रूम में गई थी। लेबर रूम को सेनेटाइज करने के लिए बंद कर दिया गया था। सेनेटाइज कर लेबर रूम की सेवा बहाल कर दी गई है।

एक्सटेंडेट इमरजेंसी में देखे जाते हैं 20 गंभीर मरीज
मेडिकल सुपरिटेंडेंट (2) डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि सभी विभागाें की चिकित्सकीय सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। एक्सटेंडेड इमरजेंसी में वहीं मरीज देखे जाते हैं, जो अति गंभीर होते हैं। वहीं हर विभाग में 20 गंभीर मरीज ही देखे जाते हैं। उधर सोमवार को संस्थान में काेराेना के 89 सैंपल की जांच हुई। सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gastro Medicine, Nephrology and MDR TB Ward Sanitize, service to all departments restored

https://ift.tt/3fDpI9z
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot