Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

राजेंद्रनगर से शाम 7:20 बजे खुलेगी राजधानी, जंक्शन 7:30 बजे पहुंचेगी

नई दिल्ली औरराजेंद्रनगर के बीच राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। सोमवार की शाम राजेंद्रनगर से राजधानी एक्सप्रेस की एक खाली रेक नई दिल्ली रवाना हुई। यही रेक मंगलवार की शाम 5:15 बजे नई दिल्ली जंक्शन से पटना के लिए खुलेगी। बुधवार की सुबह 5:30 बजे पटना जंक्शन और उसके बाद राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पटना जंक्शन पर रुकेगी और राजेंद्रनगर में समापन होगा।

अप में राजेंद्रनगर से शाम 7:20 बजे खुलेगी और पटना जंक्शन शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा डिब्रूगढ़ राजधानी रात 8:35 बजे नई दिल्ली से खुलेगी, जबकि एक और ट्रेन अगरतला राजधानी एक्सप्रेस भी पाटलिपुत्र में रुकते हुए जाएगी। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दानापुर में रुकेगी। उधर साेमवार काे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शाम 4 बजे की बजाय 6 बजे से शुरू हुई। लोग 4 बजे से ही लग गए थे, पर आईआरसीटीसी की साइट नहीं खुलने से परेशान रहे। एप से भी टिकट बुक करने में लोगों को दिक्कत हो रही थी। अाईआरसीटीसी के पीआरओ सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 4 बजे से ट्रेनों की फीडिंग चल रही थी, इससे 6 बजे से बुकिंग शुरू हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rajdhani to open from Rajendranagar at 7:20 pm, Junction will reach at 7:30 pm

https://ift.tt/2yEFW1L
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot