देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसमें पाबंदियां कम, रियायतें ज्यादा होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 15 मई तक यह बताने को कहा है कि वे अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। लाॅकडाउन खाेलने पर साेमवार काे प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियाें के साथ रात 9 बजे तक करीब 6 घंटे चर्चा की। 7 राज्याें महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब, तेलंगाना, प. बंगाल, हिमाचल और असम ने लाॅकडाउन बढ़ाने की पैरवी की। वहीं, गुजरात ने हटाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माह के अंत तक लॉकडाउन कायम रखने पर जोर दिया। कहा-केंद्र जाे तय करेगा उससे हम सहमत हैं पर हमारा सुझाव है कि लाॅकडाउन को इस माह के अंत तक बरकरार रखा जाए, ताकि बिहार में जो लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में हमें सहूलियत हो। संक्रमितों की पहचान हो सके और दूसरे को बचाया जा सके।
कई राज्यों ने कहा-ट्रेन चलाने से पहले हमारी भी राय लें
बैठक में मुख्यमंत्रियों ने कहा कि ट्रेन और विमान चलाने से पहले राज्यों से राय ली जाए। पंजाब के सीएम कै. अमरिंदर ने लाॅकडाउन बढ़ाने की बात कही। वहीं, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि संक्रमण से लड़ने में हम बेहतर काम कर रहे हैं। केंद्र इस घड़ी में राजनीति न करे। राज्यों को बराबर महत्व दे। गुजरात के सीएम ने कहा कि लॉकडाउन आगे न बढ़ाया जाए। इसे कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रखना चाहिए। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल-कॉलेज खाेले जाएं। सार्वजनिक परिवहन चरणबद्ध तरीके से शुरू करें। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंटेंनमेंट जाेन को छोड़ बाकी दिल्ली में अार्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं।
बिहार में हर दिन 10 हजार जांच जरूरी, टेस्टिंग किट मुहैया कराए केंद्र सरकार
नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि राज्य सरकार काेराेना की प्रतिदिन कम से कम 10 हजार जांच करना चाहती है। फिलहाल प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल की ही जांच हो पाती है। हमें अपनी टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने के लिए पर्याप्त संख्या में टेस्टिंग किट की जरूरत है। आरटीपीसीआर मशीन और ऑटोमेटिक आरएनए एक्सट्रैक्सन्स में उपयोग किए जाने वाले किट की जल्द आपूर्ति हाे। हमने 100 वेंटिलेटर की भी मांग की है, यह जल्द मिले।
प्रवासियों के आने से बढ़ी संक्रमितों की संख्या
नीतीश ने कहा कि राज्य में प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ संक्रमितों की संख्या और भी बढ़ेगी। दूसरे राज्यों और विदेशों से आने वाले लोगों के कारण बिहार में संख्या 700 से ज्यादा हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2xSIpVI
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment