Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 11, 2020

पटना में आईपीएस अफसर के बॉडीगार्ड समेत बीएमपी के आठ जवान पॉजिटिव

राज्य के विभिन्न क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जब से जांच शुरू हुई है तब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जबर्दस्त बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार को भी 49 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस तरह राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 749 हो गई है।
पटना जिले में काेराेना का कहर दूसरे दिन भी जारी रहा। साेमवार काे बीएमपी-14 के 8 जवानाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आगई। साथ ही बेलछी के जिस काेराेना मरीज की रविवार काे पीएमसीएच में माैत हुई थी, उनके 45 साल के बेटे और अथमलगाेला के दाे श्रमिक भी पाॅजिटिव पाए गए। इस तरह जिले में साेमवार काे सबसे अधिक 11 नए पाॅजिटिव मरीज मिले। रविवार काे 9 पाॅजिटिव मिले थे, जिनमें एक की माैत हाे गई थी। बीएमपी के जाे नए आठ मरीज मिले हैं, उनमें एक आईपीएस अधिकारी का बाॅडीगार्ड है। बाॅडीगार्ड समेत 8 के काेराेना संक्रमित हाेने के बाद बीएमपी 5, 10 व 14 के अधिकारियाें से लेकर जवानाें में हड़कंप मच गया। संक्रमित हाेने वालाें में 24, 26, 33, 34, 36, 39 व 45 साल के सिपाही और 50 साल का हवलदार है।

इस तरह पटना जिले में काेराेना मरीजाें की तादाद 61 से बढ़कर 72 हाे गई है। एक की माैत हाे गई, जबकि 36 का इलाज चल रहा है। 35 ठीक हाेकर घर चले गए। काेराेना मरीज मिलने में पटना मुंगेर के बाद दूसरे नंबर पर आगया है। मुंगेर में अब तक 115 पाॅजिटिव मिले हैं। सोमवार को संक्रमितों में पटना के 11, नवादा-शेखपुरा के 6-6, खगड़िया के 5, मुजफ्फरपुर व दरभंगा के 3-3, भागलपुर, बांका, गोपालगंज, नवादा, मधुबनी और सुपौल के 2-2 मरीज हैं। सीतामढ़ी, समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, पूर्णिया और सहरसा के एक-एक मरीज हैं। रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 89 पॉजिटिव मिले थे।

राहत : सीवान व बक्सर कोरोना मुक्त

प्रदेश में अब तक 749 कोरोना के मरीज मिले :बिहार में जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। वहीं, सोमवार को एक अच्छी खबर भी आई। बक्सर और सीवान जिले कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यहां मिले अब तक के सभी मरीज ठीक होकर घर लौट गए।

23 और लोग कोरोना को हराकर घर लौटे :सोमवार को बक्सर व सीवान के एक-एक मरीज को एनएमसीएच से छुट्टी मिल गई। तीन दिन पहले गया जिला भी कोरोना से मुक्त हो गया था लेकिन रविवार को यहां दो नए मरीज मिल गए। सोमवार को राज्य में कुल 23 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/3co57En
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot