जिले में कोरोना का कहर जारी है। गत 24 घंटा के दौरान 56 नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3303 हो गई है।
राहत भरी खबर है कि गत 24 घंटे के दौरान 31 लोग ठीक भी हुए हैं। अबतक कुल मरीजों में से 2791 लोग ठीक हो चुके हैं।
उधर, कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बाढ़ प्रभावित इलाके में भी चलंत कोरोना जांच टीम द्वारा जांच की जा रही है।
सदर अस्पताल में कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ नागमणि ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंश का पालन करें तो बीमारी का फैलाव कम होगा।
होम आइसोलेशन में हैं 353 मरीज
मालूम हो कि जिले में अब भी 490 मरीज एक्टिव हैं। वहीं, होम आइसोलेशन में 353 मरीज रह रहे हैं। कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन 45 हैं।
अब तक जिले में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/34MOzF2
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment