Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 30, 2020

कोरोना के कारण टल रहा शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव, वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी टाला

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव समय पर कराने की तैयारी चल रही है। चुनाव आयोग कई मौकों पर यह कह चुका है कि विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा। ऐसे में बिहार में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की चार-चार सीटों पर चुनाव की भी चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन चुनावों के लिए भी तारीख की घोषणा जल्द कर सकता है। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर चुनाव कोरोना के कारण टलता रहा है।
बिहार में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 4 सीटों पटना, दरभंगा, तिरहुत और काेसी में चुनाव होना है। वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पटना, सारण, तिरहुत और दरभंगा में भी चुनाव होना है। इन सीटों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 मई, 2020 को पूरा हो चुका है। ऐसे में इन सीटों पर चुनाव कराना आवश्यक है।

निर्वाचन विभाग के अनुसार शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग को करना है। कोरोना के कारण इन सीटों पर चुनाव टाले गए हैं। वहीं दूसरी ओर वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। पिछले दिनों चुनाव आयोग ने कोरोना और बाढ़ का हवाला देते हुए उपचुनाव को 7 सितंबर तक टाल दिया था।
विधानसभा चुनाव से जल्द उपचुनाव की उम्मीद जगी
विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा की जा सकती है। हालांकि, शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर चुनाव के लिए भी तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है।

इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव को लेकर आयोग की तरफ से ब्रॉड गाइडलाइन जारी किया जा चुका है। ऐसे में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों पर चुनाव कराना भी मुश्किल नहीं होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Election of teacher and graduate constituency postponed due to Corona, by-election in Valmikinagar Lok Sabha seat also postponed

https://ift.tt/3hUvPa4
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot