दानापुर मंडल में नवनिर्मित 21 किलोमीटर लंबी इस्लामपुर-नटेसर नई रेललाइन पर ट्रेन परिचालन की स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल 90 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी। रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी सर्किल, कोलकाता एएम चौधरी ने निरीक्षण के बाद ट्रेन परिचालन की हरी झंडी दे दी है। यह रेलखंड 46 किलोमीटर लंबी राजगीर-हिसुआ-तिलैया नई लाइन परियोजना का एक भाग है। इसकी स्वीकृति वर्ष 2001-02 में 64.36 करोड़ की लागत से दी गई थी। वर्तमान में इस परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत 409.54 करोड़ है।
इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड का निर्माण कार्य पिछले साल पूरा करते हुए 22 अक्टूबर 2019 काे मालगाड़ियों के परिवहन के लिए खोल दिया गया था। इस रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य इसी वर्ष 25 जनवरी को पूरा हुआ था। यह लाइन तिलैया-बख्तियारपुर लाइन को फतुहा-इस्लामपुर लाइन से जोड़ती है, जो लंबे समय से प्रतीक्षित महत्वपूर्ण रेल लिंक प्रदान करती है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार नई लाइन ग्रैंड कॉर्ड से फतुहा स्थित गुड्स यार्ड अाैर दनियावां स्थित अल्ट्राटेक प्लांट तक सबसे छोटा रूट होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3lxfjz6
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment