जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि राजद कोई पार्टी नहीं है, बल्कि सिर्फ धन अर्जन करने का जरिया है। तेजस्वी यादव अपने राज के लिए मुंगेरी लाल का हसीन सपना देखते रहें। सबको सपना देखने की आजादी है। अबकी उनका, उनकी पार्टी का बोरिया-बिस्तर बंधने वाला है। वे शनिवार को संवाददाताओं से बात कर रहे थे। मौका, पूर्व आईपीएस सुनील कुमार तथा राजद के सचिव रहे हर्षवर्द्धन के जदयू में शामिल होने का था।
ललन ने कहा-’अरे, जो बच्चा नहीं पढ़ता है, वही न परीक्षा की तारीख बढ़ाने को कहता है। तेजस्वी यही किए रहे हैं। चुनाव के लिए दोनों तरह की बात इसलिए बोल रहे हैं कि चुनाव में धनार्जन भी तो करना है; टिकट बांटना है। उन्होंने कमोबेश हर मामले में राजद राज की व्यापक चर्चा की। कहा-तब अपहरण उद्योग था। नीतीश कुमार ने बड़ी मशक्कत से प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया।
नीतीश के नेतृत्व में काम करना सौभाग्य की बात
सुनील कुमार ने नीतीश कुमार की खासी तारीफ की। कहा-उनके नेतृत्व में काम करना सौभाग्य की बात है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरा करूंगा। हर्षवर्द्धन ने लालू प्रसाद को आड़े हाथों लिया और नीतीश कुमार की प्रशंसा की। यह पूछे जाने पर कि क्या सुनील कुमार को विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा, ललन ने कहा-’यह तो पार्टी तय करेगी।’ संवाददाता सम्मेलन में जदयू के सचिव रविंद्र सिंह भी थे।
नीतीश कुमार को दलित कार्ड की जरूरत नहीं
एक सवाल सुनील कुमार को लेकर पूछा गया-क्या इनका जदयू में आना, जदयू के दलित कार्ड का नतीजा है? ललन ने कहा- नीतीश कुमार को दलित कार्ड की जरूरत है क्या? फिर उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा दलित और महादलितों की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों की खासी चर्चा की। उन्होंने कोरोना से निपटने के मामले में बिहार को सबसे बेहतर प्रदेश बताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YJMSUM
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment