जिले की चर्चित नाट्य संस्था अभिनव कला संगम के कार्यकारिणी सदस्यों ने सोमवार को सिंचाई विभाग अतिथि गृह में एसडीएम के साथ बैठक की। बैठक के पूर्व सदस्यों ने संस्था के मुख्य संरक्षक व एसडीएम सुनील कुमार सिंह को बुके व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
संस्था के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव कौशलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि विगत 30 वर्षों से लगातार संस्था द्वारा ऑल इंडिया नाट्य प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता अभियान, कवि सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान समेत समाज में फैली कुरीतियों के विरुद्ध कई प्रकार के कार्यक्रम किए जाते हैं।
प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले ऑल इंडिया नाटक प्रतियोगिता की कड़ी ना टूटे इसके लिए संस्था द्वारा आगामी 25 से 30 दिसंबर तक ऑल इंडिया ऑनलाइन नाटक प्रतियोगिता का आयोजन करने की सहमति सदस्यों ने दी है। समाज व शासन को जब भी कलाकारों की आवश्यकता पड़ेगी अभिनव कला संगम की टीम पहली पंक्ति में खड़ी रहेगी।
एसडीएम ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संस्था के वे मुख्य संरक्षक है।
संस्था द्वारा किए गए कार्य व वर्तमान कमेटी के बारे में एसडीएम ने ली जानकारी
संस्था द्वारा किए गए कार्य व वर्तमान कमिटी के बारे में जो जानकारियां मिली है, उससे या पता चला है, की अभिनव कला संगम जिले के कला साहित्य संस्कृति व सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाती है।
कोषाध्यक्ष संतोष नीरज ने कहा कि कोरोना संक्रमित कारण इस वक्त ऑनलाइन ऑल इंडिया नाटक कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा।
एसडीएम ने इसके लिए संस्था के कार्यकारिणी सदस्यों को का उत्साह वर्धन का किया और कहा कि साहित्य संगीत कला के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में वर्तमान कमेटी कार्य करें अनुमंडल प्रशासन का सहयोग सदैव रहेगा एसडीएम को स्वागत करने वालों में अंकेक्षक शशि श्रीवास्तव, सचिव कमलेश कुमार, मीडिया प्रभारी इंद्र कुमार बाघा, मुकुल मणि, संजय यादव, कृषणा यादव, शंभु गुप्ता, संतोष चंद्रवंशी, सीमल सिंह, इरफान कुरैशी समेत अन्य शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3juFy7C
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment