Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, August 30, 2020

परीक्षा में अगर दो मिनट तक स्क्रीन पर हलचल नहीं तो कंप्यूटर हो जाएगा लॉक

जेईई मेन की परीक्षा में अगर दो मिनट तक स्क्रीन पर कोई हलचल नहीं हुई, मतलब यदि छात्र-छात्राओं ने माउस (पाॅइंटर) को नहीं हिलाया तो सिस्टम खुद-ब-खुद लॉक हो जाएगा। कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग कर रहे एक्सपर्ट को इसका नोटिफिकेशन मिलने लगेगा।

इसके बाद इनविजिलेटर को निर्देश देकर उस कंप्यूटर को चेक कराया जाएगा कि वहां बच्चा क्या कर रहा है। जिले में 6 केंद्रों पर होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में यह इंतजाम होगा। परीक्षार्थियों के लिए सीटों का आवंटन भी रैंडम किया जाएगा। रोल नंबर पहले से सिस्टम के आगे चस्पा नहीं मिलेगा।

सिस्टम खुद रोल नंबर जेनरेट करेगा। जेईई सिटी को-आर्डिनेटर विभव विक्रांत ने बताया, अगर परीक्षा देते हुए किसी छात्र-छात्रा का सिस्टम खराब हो जाएगा तो उसे नए सिस्टम से जोड़ा जाएगा। उसमें बाकी बचा पूरा समय उसे मिलेगा।

इनविजिलेटर के रूप में रिटायर्ड फौजियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं, केंद्र पर ऑब्जर्वर के रूप में प्रोफेसर होंगे। जिले में 6 केंद्रों पर जेईई की परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें 7802 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी।

अगर परीक्षार्थी किसी प्रश्न को छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं तो भी मिल जाएगा नोटिफिकेशन
छात्र-छात्राओं को फ्लैग की सुविधा मिलेगी। यानी अगर प्रश्नों को हल करने के क्रम में स्टूडेंट किसी खास प्रश्न को बाद में सॉल्व करने के लिए छोड़ता है तो इसकी जानकारी उसे स्क्रीन पर मिलती रहेगी। इससे उसका कोई भी प्रश्न नहीं छूटेगा। हर टेबल पर 5 रफशीट उपलब्ध रहेंगी। परीक्षा से पहले और बाद में हर टेबल और सिस्टम को सैनिटाइज किया जाएगा।

हर एडमिट कार्ड पर होगा स्टैंडर्ड टाइम ऑफ एंट्री, सभी को अलग-अलग समय
अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर स्टैंडर्ड टाइम ऑफ एंट्री दर्ज रहेगी। एंट्री के लिए सभी को अलग-अलग समय दिया गया है। को-अाॅर्डिनेटर ने बताया, एक सेंटर पर अधिकतम 238 बच्चे होंगे। आधे-आधे घंटे के अंतराल पर 50-50 की संख्या में एंट्री कराई जाएगी। इससे ज्यादा भीड़ नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित किया जाएगा।

शिक्षक नियोजन : कक्षा 1 से 5वीं तक के के लिए अब तक एक्सलशीट तैयार नहीं

मुजफ्फरपुर|प्रारंभिक स्कूलों में छठे चरण के तहत शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के लिए अब तक सभी प्रखंडों और नगर क्षेत्र में आए आवेदनों को एक्सलशीट में तैयार नहीं किया जा सका है। विषयवार आवेदनों को एक्सलशीट में तैयार कर इसकी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी के रूप में शिक्षक नियोजन कोषांग में उपलब्ध कराने के लिए अब केवल सोमवार तक का समय बचा है। सभी नियोजन इकाइयों को इसके लिए निर्देश दिया गया है। उन्हें हरहाल में मंगलवार को एनआईसी की वेबसाइट पर सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिलेगी कि आवेदन के दौरान दी गई जानकारी सही है या नहीं। डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने बताया, अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आपत्ति की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 2 सितंबर से एनआईसी के पोर्टल पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन में किसी तरह की त्रुटि को वे सुधार कर सकते हैं। 7 दिनों के अंदर आपत्तियों को प्राप्त कर बीडीओ और बीईओ के माध्यम से नियोजन इकाई को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा, सभी बीडीओ व बीईओ को निर्देश दिया गया कि वे शिक्षक नियोजन इकाइयों में आपत्तियों का निराकरण प्रखंड साधन सेवियों की सहायता से कराएं। अगर किसी नियोजन इकाई की ओर से इसमें लापरवाही बरती जाती है तो कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

https://ift.tt/34MOzF2
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot