सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर बिहार सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में कमी हो रही है। रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार हो रहा है।
रविवार को बिहार का रिकवरी रेट (90.32 फीसदी), राष्ट्रीय औसत से करीब 13 प्रतिशत अधिक रहा। उनके अनुसार रोजगार सृजन पर बिहार सरकार का पूरा ध्यान है। लॉकडाउन अवधि से लेकर अभी तक 5 लाख 60 हजार 490 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 18 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।
सिर्फ 14,513 एक्टिव मरीज : स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि अभी बिहार में कोविड-19 के सिर्फ 14,513 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 48,84,417 सैंपल जांचे गए।
5189 लोगों पर जुर्माना
एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र कुमार के अनुसार अनलॉक-4 की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पिछले 24 घंटे के दौरान 485 वाहन जब्त किये गए। 15 लाख 12 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। मास्क नहीं पहनने वाले 5,189 व्यक्तियों से 2 लाख 59 हजार रुपए वसूले गए। कोविड-19 से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
नदियों पर रखी जा रही नजर
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने नदियों के जलस्तर, उनकी प्रवृति तथा तटबंधों की स्थिति की व्यापक जानकारी दी। उनके मुताबिक मुख्य अभियंता (गोपालगंज) के क्षेत्राधिकार के तहत सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध एवं बैकुंठपुर रिटायर्ड लाईन तथा मुख्य अभियंता (मुजफ्फरपुर) के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर बाकी तटबंध सुरक्षित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3it7pVE
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment