कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव आयोग ने कुछ श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा देने की भी घोषणा की है। ऐसे मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे करेंगे, इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
सूत्रों के अनुसार पोस्टल बैलट की सुविधा वाले मतदाताओं के घर पोलिंग पार्टी जाएगी। यानी बूथ आपके द्वार। इसके लिए अलग से मतदानकर्मियों का दल गठित होगा। मतदानकर्मियों का दल पोस्टल बैलट के लिए आवेदन करने वाले वोटरों के घर-घर जाएगा और वह वोटिंग कर सकेंगे। हालांकि, पोस्टल बैलट की सुविधा वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग अलग से गाइडलाइन जारी करने वाला है।
उसमें वोटिंग की प्रक्रिया से लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी। अबतक की जो तैयारी है, उसके अनुसार पोलिंग पार्टी को पोस्टल बैलट की सुविधा वाले वोटरों के घर भेजा जाना है। चुनाव आयोग अगर इसमें कोई बदलाव नहीं करता है तो यही सुविधा बहाल रहेगी।
4 श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलट का मिलेगा विकल्प
चुनाव आयोग ने 4 श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलट की सुविधा विकल्प के तौर पर देने की घोषणा की है। इसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर, ऐसे वोटर जो आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत अधिसूचित किए गए हैं, ऐसे कोरोना पॉजिटिव वोटर जो होम या संस्थागत क्वारैंटाइन में है और ऐसे वोटर जो निर्वाचक डेटाबेस में पर्सन विद डिसेबिलिटीज के रूप में चिह्नित हैं।
बिहार में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों की संख्या 13 लाख 35 हजार 43 है। चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसे मतदाताओं को विकल्प के तौर पर पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी, यानी ऐसे मतदाता बूथ पर भी जाकर वोट दे सकते हैं और पोस्टल बैलट से भी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32shb4Y
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment