Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, September 11, 2020

हृदय रोग के 22 बच्चाें की सर्जरी के बाद हुआ फ्री मेडिकल चेकअप

हार्ट की बीमारी के शिकार बच्चाें की नि:शुल्क सर्जरी के बाद 22 गरीब बच्चों के दिल के सेहत की जांच शुक्रवार को एसएम कॉलेज रोड स्थित एक होटल में हुआ। इन सभी के ऑपरेशन सरकार के सहयोग से भारतीय शिशु अकादमी व जीवन जागृति सोसाइटी ने संयुक्त रूप से कराया।

सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर व आसपास के आधा दर्जन जिलों से 230 बच्चों के हार्ट की जांच 24 नवंबर 2019 को हुई थी। जिसमें 130 बच्चों में हार्ट की बीमारी मिली ताे आरएन टैगोर हॉस्पिटल कोलकाता में नि:शुल्क ऑपरेशन कराने भेजा गया। इसमें 22 बच्चों का ऑपरेशन हाे चुका है, जबकि 13 अन्य बच्चे का भी इसी महीने ऑपरेशन हाेगा।

काेलकाता के डाॅक्टराें ने किया फाॅलाेअप
शुक्रवार को ऑपरेशन करा चुके 22 बच्चों के हार्ट की जांच हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. मनीष कुमार, डॉ. बीरेंद्र कुमार व डॉ. विनय कृष्ण सिंह ने किया। इन बच्चों का इसीजी भी हुआ, साथ ही आरएन टैगोर हॉस्पिटल कोलकाता के डाॅक्टराें ने बच्चों से विडियो कान्फ्रेसिंग से बात कर सेहत की जानकारी ली।

जांच में एक बच्चे के हार्ट में कुछ समस्या मिली। जिसे जल्द दुबारा इलाज के लिए कोलकाता भेजा जायेगा। इस मौके पर आईएपी भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. बिनय मिश्रा, डॉ. पीएन राय माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Free medical checkup after surgery of 22 children of heart disease

https://ift.tt/3mcYeLl
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot