राज्य के प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में इस बार अबतक 11वीं में रिकॉर्ड 12 लाख विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। तीन मेधा सूचियों के आधार पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। स्पॉट एडमिशन 15 सितंबर से होना है। इस बार सबसे अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है। 2018 में 11.22 लाख विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन लिया था जबकि 2019 में लगभग 12 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ। इस बार राज्य के 3564 स्कूलों में लगभग 17 लाख सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी जिसमें तीन मेधा सूचियों के आधार पर नामांकन के बाद कुल 5.37 लाख सीटें शेष हैं। स्पॉट एडमिशन में नामांकन प्रक्रिया के बाद नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों की असली स्थिति मालूम होगी।
सबसे अधिक पटना में सीटें खाली
इस बार पटना में 552 प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में 11वीं में नामांकन प्रक्रिया संचालित हुई है। राज्य में खाली 5.37 लाख सीटों में सबसे अधिक 62 हजार से अधिक सीटें पटना जिला के स्कूल व कॉलेजों में खाली हैं। एएन कॉलेज जैसे टॉप संस्थानों में भी सीटें खाली हैं। वहीं सबसे कम 1695 सीटें शिवहर जिला में खाली हैं। राज्य के 38 जिलों में से 22 जिले ऐसे हैं जहां 10 हजार से अधिक सीटें खाली हैं।
मैट्रिक-इंटर परीक्षा का फॉर्म 15 तक भराएगा
बिहार बाेर्ड ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि अब 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। वहीं 15 सितंबर तक परीक्षा फॉर्म और रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों को 17 सितंबर तक शुल्क जमा करने की सहूलियत दी गई है। जबकि 10 सितंबर तक भरे गए किसी भी फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे 15 सितंबर तक सुधारने का मौका भी बोर्ड ने दिया है।
रजिस्ट्रेशन के लिए 3304 स्कूलों को मिलेगा कोड
2022 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 9वीं के विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के लिए नए स्थापित 3304 उच्च माध्यमिक विद्यालयों को कोड मिलेगा। इन स्कूलों को कोड देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को शुक्रवार को पत्र भेजा है।
2022 की मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहार बाेर्ड ने 9वीं के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। 24 अगस्त को मुख्यमंत्री ने 3304 उच्च माध्यमिक विद्यालयों का उद्घाटन किया था। इन विद्यालयों में 9वीं कक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है। कोरोना के कारण पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। जिन पंचायतों में हाईस्कूल नहीं था, वहां सरकार ने इस साल मध्य विद्यालय को अपग्रेड किया है। 2022 की मैट्रिक परीक्षा के लिए 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों का बीएसईबी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए स्कूल का अपना कोड होना अनिवार्य है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/33gk3AY
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment