Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, September 9, 2020

तबियत खराब होने से दफ्तर नहीं आईं नगर आयुक्त, पार्षदाें का विराेध

नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी से मुलाकात नहीं हाेने पर पार्षदाें ने बुधवार काे विराेध जताया। पूर्व डिप्टी मेयर डाॅ. प्रीति शेखर समेत दस पार्षदाें ने दाेपहर 12 बजे से एक बजे तक नगर आयुक्त से मिलने का प्रयास किया पर वह दफ्तर आयी ही नहीं। इसके बाद दाेपहर 1.10 में पार्षद विराेध करने लगे कि हर दिन दाेपहर 12 से एक बजे तक जब पार्षदाें से मिलने का समय नगर आयुक्त ने ही तय किया ताे वह समय पर दफ्तर क्याें नहीं आती हैं। दाे दिन पूर्व भी कुछ पार्षदाें ने नगर आयुक्त पर मुलाकात नहीं करने का आराेप लगाया था।

इसके बाद पार्षदाें ने नगर आयुक्त पर आराेप लगाया है कि वह हर बार अपनी बाताें से पलट जाती हैं। 24 अगस्त काे निगम परिसर में ही धरना-प्रदर्शन के बाद नगर आयुक्त ने ही यह तय किया था, उन्हाेंने जितने भी आश्वासन दिए, एक भी पूरे नहीं हुए। विराेध करनेवालाें में प्रीति शेखर, पार्षद उमर चांद, खुशबू देवी, शिवानी देवी, अनिल कुमार पासवान, सरयुग प्रसाद साह, अशाेक पटेल, संजय कुमार सिन्हा, कुमारी कल्पना, नेजाहत अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि शशि माेदी, माेहम्मद रिजवान शामिल थे।
ये हैं मांगें

  • नगर आयुक्त ने जाे भी बातें 24 अगस्त काे कही थी, वह सभी पूरे करें
  • हर दिन दाेपहर 12 से एक बजे तक वह पार्षदाें के लिए समय निकालें
  • आंतरिक संसाधन से काेराेनाकाल में हुए खर्च का हिसाब-किताब दें
  • जलकल व स्वास्थ्य शाखा में अवैध रुप से बहाली काे रद्द कर एक्शन लें
  • सामान्य बाेर्ड की बैठक के बिना बजट पास काला कानून के समान हुआ
  • आंतरिक संसाधन में जाे घाेटाले के आराेप लगे, उसका हिसाब सार्वजनिक हाे

नगर आयुक्त की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए वह दफ्तर नहीं आयीं। इससे पहले दर्जन भर से ज्यादा पार्षदाें से वह अलग-अलग दिन मुलाकात कर चुकी हैं। पार्षदाें से नहीं मिलने का आराेप गलत है। -सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, पीआरओ, निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to ill health, the office did not come against the opposition of Municipal Commissioner, councilors

https://ift.tt/2R9D3eX
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot