रोहतास प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख दिव्या भारती की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई। बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान द्वारा किया गया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को पंचम वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में ली गई योजनाओं का कार्य संपन्न या अधूरे कार्यों का ब्यौरा देने को कहा। वही उप प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा आवास में लाभुकों का नाम पंचायत भवन पर पेपर प्रकाशित करने की बातें आई।
आयोजित बैठक में सदस्यों ने राशनकार्ड में की गई गड़बड़ी तथा डीलर द्वारा राशन आवंटन में अनियमितता एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों का नाम शो करने का मामला उठाया गया तथा सदस्यों द्वारा जमकर बवाल काटा गया। वही जमीन संबंधी जैसे फट बंदी ,मालगुजारी आदि का मुद्दा उठाया। खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा में कराए जाने वाले कार्य, भारी बारिश से नुकसान, पंचायती राज द्वारा चलाई जा रही योजनाए, कृषि विभाग , स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग ,शिक्षा विभाग पशुपालन, नलजल योजना मुद्दों पर चर्चा हुई।
समय से कार्य नहीं हाेने पर जताई गई नाराजगी
पंचायत समिति द्वारा पंचायती राज द्वारा चलाई गई योजनाएं ,भारी बारिश से जलमग्न हुए धान एवं मनरेगा में कराए जाने वाले कार्यों में आ रही परेशानियों पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। वहां उपस्थित विभाग से संबंधित अधिकारियों द्वारा उस योजनाओं को सम्पन्न कराने में कार्य के दौरान आ रही बाधाएं एवं उसके निराकरण के उपाय को बताया गया। अध्यक्ष द्वारा पंचायत समिति द्वारा किए गए कार्यों में आ रही बाधाओं के प्रति चिंता जताया गया। अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा पंचायत समिति के सदस्यों द्वारा लंबित कार्यों को समय से नहीं होने पर नाराजगी जताई गई।
मनरेगा ,पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि ,खाद आपूर्ति विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारी को चल करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस पंचायत समिति के बैठक में अंचलाधिकारी विकास कुमार, कृषि पदाधिकारी देवानंद रजक, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ शिव शंकर पाल, श्रीकांत कुमार, बबन सिंह, राजेश कुमार रसूलपुर मुखिया संजू देवी, अकबरपुर मुखिया संतोष कुमार भोला, तुम्बा मुखिया विजय कुमार बीआरसी से चंद्र कांत पांडेय, सिद्धेश्वर शर्मा, शिवनारायण उरांव थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2FicUs2
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment