मधौल से रामदयालुनगर तक जर्जर एनएच की मरम्मत को लेकर सोमवार से पटना से आनेवालीं गाड़ियां रामदयालु के बजाय सकरी सरैया से लदौड़ा होते हुए गोबरसही के रास्ते मुजफ्फरपुर आएंगी। जबकि, पटना की तरफ जानेवाले वाहन पूर्व की तरह रामदयालु-मधौल होकर ही जाएंगे। इसके अलावा बैरिया से भगवानपुर, पताही होते छपरा और सरैया, पारू व साहेबगंज जाने वाली गाड़ियां बीबीगंज से नंदपुरी व अलकापुरी मोहल्ला होते हुए पताही निकलेंगी।
वहीं, उधर से आने वाले सभी वाहन पताही से सीधे भगवानपुर गोलंबर पहुंचेंगे। इससे जाम से निजात मिलेगी। ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव से कहीं जाम की समस्या न हो, इसके लिए कई जगह पुलिस तैनात रहेगी। बीबीगंज में एनएच पर बने गड्ढे को भरा जाएगा। इसे देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। एसडीओ पू्र्वी डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि ट्रैफिक में यह बदलाव अगले आदेश तक जारी रहेंगे।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के दौरे को लेकर बरती जा रही सतर्कता
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के सोमवार को मुजफ्फरपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं। रामदयालु से चांदनी चौक हाईवे जाम से मुक्त रहे। इसको लेकर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मंथन किया। रविवार को एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान व ट्रैफिक डीएसपी आरएन सिंह ने इसको लेकर थानेदार संजीव कुमार सिंह निराला, ट्रैफिक थानेदार बीरेंद्र कुमार सिंह और एनएचएआई के इंजीनियरों के साथ करीब एक घंटे तक मंथन किया है।
रामदयालु से मधौल तक करीब दो किमी में एनएच-77 पूरी तरह जर्जर, हर 10 कदम पर सड़क में गड्ढे
रामदयालु से मधौल तक करीब दो किमी में एनएच-77 पूरी तरह जर्जर है। हर 10 कदम पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। यह एनएच मुजफ्फरपुर को हाजीपुर, पटना समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों से जोड़ने का प्रमुख मार्ग है। इसी तरह सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरंभगा, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों को यह एनएच जोड़ता है। लेकिन, लंबे अरसे से एनएच जर्जर हाल में है।
मधौल से रामदयालु तक एनएच पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण पटना से आने वाले वाहनों की स्पीड मधौल पहुंचते ही और उत्तर बिहार से जाने वाले वाहनों की स्पीड रामदयालु में घुसते ही थम जाती है। यही एनएच-77 पर जाम का कारण बनता है।
जर्जर सड़क पर हर दूसरे दिन कोई न कोई वाहन होते जाते हैं दुर्घटनाग्रस्त
रामदयालुनगर से मधौल तक एनएच इतनी जर्जर हो चुकी है कि हर दूसरे दिन बड़े वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। सप्ताह में तीन से चार दुर्घटना इस छोटे से दायरे में आम बात है। जर्जर सड़क के कारण एक बार कोई बड़ा वाहन गड्ढे में फंसा नहीं कि मुजफ्फरपुर से पटना की दूरी एक से चार घंटे तक बढ़ जाती है। रामदयालु नगर में जाम लगने से एनए-77 से गुजरने वाले वाहनों का पहिया पूरी तरह से थम जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2RpPXWi
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment