Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, September 14, 2020

पहले दिन बाजार समिति से गोला तक असर, मालवाहक वाहनों का आवागमन घटा, फल-सब्जी की किल्लत संभव

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के एलान पर सोमवार काे ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल शुरू हो गई। पहले ही दिन बाजार समिति, गोला और बेला औद्योगिक क्षेत्र में इसका असर रहा। ट्रकों के पहिए थमने से बाजार समिति में फल, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्रियों की आवक काफी कम हुई। फल सब्जियों की किल्लत होने से मंगलवार से परेशानी बढ़ सकती है।

बाजार समिति फल विक्रेता संघ के नंदू ने कहा कि सुबह तक माल लदे ट्रक आए। लेकिन, दिन में पहिए थम गए। लोड ट्रक रास्ते में ही रुक गए हैं। हर दिन 100 ट्रक का बाजार समिति आते हैं। लेकिन, 20-25 ही आए होंगे। सोमवार को आपूर्ति पर अधिक असर नहीं पड़ा। पर, मंगलवार से किल्लत हाेने पर परेशानी बढ़ेगी। हड़ताल के कारण गोला खाद्य मंडी में भी खाद्य सामग्री की आवक कम रही।

बेला और औद्योगिक क्षेत्र से ट्रकों का आना-जाना दोपहर बाद हुआ कम

लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम भीमसेरिया ने कहा कि बेला और औद्योगिक क्षेत्र से ट्रकों का आना-जाना तो हुआ, लेकिन दोपहर बाद से रफ्तार में कमी आ गई। उद्यमी भरत अग्रवाल ने कहा कि उनका कच्चा माल लदे ट्रक काे चालक ने यूपी बॉर्डर पर ही रोक दी है।

हालांकि, कुछ संघों के चक्का जाम काे समर्थन नहीं देने से एनएच पर मालवाहक ट्रक चलते भी दिखे। बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का 20 सूत्री मांगों को लेकर चक्का जाम करने का ऐलान है। हड़ताल में दूध और दवा वाले वाहनों को नहीं रोका जाएगा। हड़ताल जारी रहती है तो फल, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्रियों पर पड़ेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Impact of Gola from market committee on first day, movement of cargo vehicles reduced, shortage of fruits and vegetables possible

https://ift.tt/3kieQ2t
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot