Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 29, 2020

एमएनसी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, 11 गिरफ्तार

नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इस सिलसिले में पुलिस ने समेत चार युवती ग्यारह लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें मुख्य आरोपी ने बीटेक कर रखी है। पुलिस ने इनके पास से पांच लैपटाॅप, पांच मोबाइल और आठ सिम बरामद किए हैं। बकायदा, बेरोजगारों को ठगने के लिए इन लोगों ने कॉल सेंटर तक खोल रखा था।

डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कहर सिंह इस्टेट वेस्टर्न मार्ग लेन नंबर दो सैदुलाजाब में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है। जहां भोले भाले लोगों को अल्ट्राटैक, विस्तारा एयरलाइंस, इंडिगो एयरलाइंस जैसी कंपनियों में नौकरी का झांसा दिया जाता था। इसके लिए आरोपी गूगल पे के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 2200 रुपए लेते थे।

इसके बाद पुलिस टीम ने एक परिसर की चौथी मंजिल पर दबिश डाली, जहां पांच आदमी और चार महिलाएं लैपटॉप और मोबाइल पर काम करते नजर आई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला ये लोग बेरोजगारों के पास कॉल कर नौकरी का झांसा देते थे।

रजिस्ट्रेशन फीस वसूलने के बाद फर्जी इंटरव्यू और नियुक्त पत्र दे देते थे और बदले में बहाने से अतिरिक्त शुल्क वसूल लेते। यानी हरेक उम्मीदवार से दस हजार से चालीस हजार रुपए तक, उसकी क्षमता के हिसाब से। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज कर विकास यादव, कृष्णा, नजाकत अली, रुप बसंत, अविनाश और चार युवतियों को पकड़ लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/2KBtPbJ
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot