Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, December 29, 2020

कड़ाके की ठंड के बीच होगी नए साल की शुरूआत

नया साल पर दिल्ली में शीतलहर का साया होगा। दिल्ली के लोगों को कड़ाके की ठंड में ही नये साल का आगाज करना होगा। वहीं दिल्ली में चल रही हवा की गति का असर प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार के रूप में दिखाई दिया। तेज हवा चलने से धूप भी खिली और पर तेज हवा के कारण तापमान पर असर नहीं दिखा। मंगलवार को दिल्ली में एक्यूआई 239 दर्ज की गई। जो कि खराब की श्रेणी में आता है।

सबसे अधिक प्रदूषण नेहरू प्लेस और सबसे कम असर मंदिर मार्ग में दिखाई दिया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण स्तर में थोड़ा सुधार दिखा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के एक्यूआई से तुलना करें तो मंगलवा को प्रदूषण स्तर को पहले की अपेक्षा अच्छा माना जाएगा। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदूषण और ठंड स्तर में और गिरावट देखने को भी मिल सकती है।

प्रदूषण का स्तर

  • शादीपुर 221
  • डीटीयू 263
  • आईटीओ 151
  • मंदिर मार्ग 243
  • पंजाबी बाग 213
  • मथुरा रोड 297
  • नेहरू नगर 263
  • पटपड़गंज 220
  • सोनिया विहार 266
  • रोहिणी 274
  • विवेक विहार 252
  • अलीपुर 226


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो

https://ift.tt/3aRkEOR
दैनिक भास्कर,,1733

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot