कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों के चारों तरफ 3 किमी के दायरे में बिजली विभाग की ओर से राजस्व वसूली का काम नहीं होगा। मीटर रीडिंग, स्पॉट बिलिंग व आरआरएफ के माध्यम से राजस्व वसूली का काम भी बंद रहेगा। हॉटस्पॉट एरिया के बाहर ही क्षेत्रीय कार्यालय में काउंटर खोलकर व डोर-टू-डोर अभियान चलाकर राजस्व की वसूली होगी। राजस्व विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्रों में मीटर रीडिंग, स्पॉट बिलिंग व ग्रामीण क्षेत्रों में आरआरएफ की ओर से डोर-टू-डोर अभियान चलाकर राजस्व वसूली नहीं होने से उपभोक्ताओं को बिल की राशि जमा करने में असुविधा हो रही थी। जबकि विभाग को भी राजस्व का नुकसान हो रहा था।
बिल भुगतान के लिए समस्तीपुर में काउंटर खोला
बिजली विभाग की ओर से बिल का भुगतान करने के लिए समस्तीपुर में काउंटर खोला गया है। इसमंे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए घेरा बनाया गया है। काउंटर पर बनाए गए घेरे मंे लोग खड़े होकर बिल का भुगतान कर रहे है। बताया जाता है कि तीन माह का औसत खपत के आधार पर बिल बनाकर ऑनलाइन ग्राहकों को दिया गया था, लेकिन लोगों को बिल का भुगतान करने में असुविधा हो रही थी।
भीड़ को कम करने के लिए अतिरिक्त काउंटर खुलेंगे
प्रत्येक राजस्व वसूली केंद्रो में स्थित काउंटर पर सामाजिक दूरी का पालन कराने, दिक्कत होने पर काउंटर को बंद कर अन्यत्र काउंटर को स्थानांतरित करने, काउंटर पर भीड़ का कम करने के उद्देश्य से अतिरिक्त अस्थायी काउंटर खोलने पर जोर दिया गया है। यहीं नहीं काउंटर पर निश्चित दूरी बनाने, राजस्व वसूली में लगे कर्मी को मॉस्क व हैंड ग्लब्स का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने, वसूली की गई नगद राशि, चेक, ड्राफ्ट को एक थैले में संग्रहित कर चेस्ट में रखने, उपयोग किए गए थैले को समय-समय पर सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया है।
सभी पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश
कोरोना के हॉट स्पॉट क्षेत्रों के तीन किलोमीटर दायरे मंे राजस्व वसूली का काम नहीं होगा। हॉट स्पॉट क्षेत्रों के बाहर काउंटर खोलने व आरआरएफ के माध्यम से राजस्व वसूली का काम होगा। इसके लिए राजस्व विभाग के महाप्रबंधक की ओर से सभी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है।
-सौरभ कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता, समस्तीपुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2T2vAj3
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment