पिछले 10 दिनों के अंदर बेखौफ बदमाशों ने दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया है। दोनों ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। पहला मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव की है। 2 दिन से लापता लापता संजीत कुमार मिश्रा उर्फ पुट्टी का शव पुलिस ने निपनिया मधुरापुर पंचायत के गंगा किनारे स्थित एक मकई के खेत से बरामद किया। हत्यारों ने संजीत कुमार मिश्रा को धारदार हथियार से वार कर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी और हत्या के साक्ष्य को छुपाने के लिए शव के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था। शव मिलने के स्थान से 100 मीटर दूर मृतक की बाइक मिली थी। मृतक संजीत कुमार मिश्रा मधुरापुर के रजिस्ट्रार विनीत कुमार का निजी चालक था।
उसके पिता ने 2 दिन पहले तेघड़ा थाना में संजीत कुमार मिश्रा के अपहरण के जाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस हत्याकांड को नहीं सुलझा सकी है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शनिवार को कुछ लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन पीड़ित के परिजनों का कहना है कि दबाब में पुलिस काम कर रही है। मृतक के पिता ने इस मामले में डीजीपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। मामला प्रेम प्रसंग का है। वहीं एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। वही दूसरा मामला रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर हरपुर ढाला के पास का है, जहां 21 मई की शाम बदमाशों ने 17 वर्षीय सोनू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
भाजयुमो नेता की हत्या के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
बेगूसराय| भाजयुमो नेता धीरज हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अंशु राम ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद ने बताया कि आरोपी अंशु राम पुलिस के ताबड़तोड़ छापेमारी की डर से कोर्ट में सरेंडर किया है। वह कैथमा गांव का रहने वाला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3glAMZw
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment