रामदयालु से मधौल तक करीब एक दशक से जर्जर रोड को दुरुस्त करने में एक माह से ज्यादा का समय एनएचएआई को लगेगा। इस दौरान सकरी से गोबरसही तक वनवे व्यवस्था रहेगी। अगले एक माह तक उत्तर बिहार से हाजीपुर, पटना जाने वाले लोगों को हाईवे पर ट्रैफिक समस्या झेलनी होगी। वनवे की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। सोमवार को रामदयालु, बीबीगंज फ्लाईओवर, गोबरसही में अतिरिक्त जवानों व ऑफिसर की तैनाती के बाद भी हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार रही। बीबीगंज रेलवे ओवरब्रिज का रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
बीबीगंज रेलवे ओवरब्रिज
सुबह 8 से दोपहर बाद 2 बजे तक एक अधिकारी 6 सिपाही की तैनाती। दोपहर 2 से रात 9 बजे तक 4 दारोगा व चार सिपाही की तैनाती।
गोबरसही चौक
पर 4 सिपाही एक अधिकारी की तैनाती। गोबरसही के दोनों तरफ दो-दो जवान ट्रैफिक नियंत्रित करेंगे।
10 से दोपहर 2 बजे तक चार घंटे अखाड़ाघाट पुल जाम
अखाड़ाघाट पुल सोमवार को सुबह दस से दोपहर बाद दो बजे तक चार घंटे जाम रहा। उधर, ट्रैफिक इंचार्ज बीके सिंह ने बीबीगंज रेलवे ओवरब्रिज क्षतिग्रस्त होने से ट्रैफिक समस्या से प्रशासनिक व एनएचएआई अधिकारियों को भी अवगत कराया। क्षतिग्रस्त गोबरसही-डुमरी-सकरी रोड से पटना से मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी जाने वाले ट्रक व बस तुर्की सकरी से इसी रोड से गोबरसही निकल रहे हैं। इससे ट्रैफिक पर दबाव है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/32x9EBT
दैनिक भास्कर,,1733
No comments:
Post a Comment